Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
एक और साल...! - Gaurav Shukla (Sahitya Arpan)

कहानीसामाजिक

एक और साल...!

  • 251
  • 6 Min Read

चारपाई पर लेटे हुए दादा जी ने आज फिर से एक दफ़ा अपने बेटे को आवाज़ लगाते हुए चिल्लाने लगे।
रोज कि तरह आज भी संजीव दादा जी कि आवाज़ को नजरअंदाज कर,ऑफिस के लिए निकल गया।
ऐसा नहीं था कि संजीव को दादा जी की फ़िक्र नहीं थी लेकिन काम को लेकर थोड़ा ज्यादा ही व्यस्तता रह जाती थी जिससे वह ध्यान नहीं दे पाता था।
आज पूरे तीन साल बीतने को थे,
और हर साल ने अनगिनत यादें और उम्मीदों से आस जोड़ ली थी दादा जी ने,यादों कि पोटली में कुछ पुरानी यादों ने अपना अड्डा भी बना लिया था,यादों की पोटली खोलने की आस हर साल के बीत जाने के बाद और बढ़ जाती, जब संजीव कहता कि इस बार नहीं अगले साल जरूर चलेंगे।
लेकिन इंतज़ार ने बग़ावत कि जंग छेड़ दी...पूरे दस दिन के भीषण युद्ध के बाद आख़िरकार इस जंग का अंत हो ही गया लेकिन दादा जी हार चुके थे।
उनके याद शहर पर समय ने अपना अधिपत्य जमा लिया था।
साल ख़त्म होने के साथ साथ करता है ख़त्म,
आपकी आस को,
आपकी उम्र को,
आपके रिश्ते को,
और न जाने कितनी यादें कैद हो जाती है एक बन्द लिफ़ाफ़े में, और न जाने कितनी चीज़े निगल जाता है ये एक साल.…

और बदले में दे जाता है झूठी तसल्लियाँ...झूठे इरादे,नाकामयाबी की एक और सीढ़ी....और फिर अंत में फिर वही........हर साल कि तरह...

✍️ गौरव शुक्ला'अतुल'

1609308900422_1609316920.png
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG