Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
राह में कुछ लोग अब भी मुस्कराते चल रहे - Dr. Rajendra Singh Rahi (Sahitya Arpan)

कवितागजल

राह में कुछ लोग अब भी मुस्कराते चल रहे

  • 283
  • 3 Min Read

ग़ज़ल...

राह में कुछ लोग अब भी मुस्कराते चल रहे,
लग रहा है इस तरह वह कुछ छुपाते चल रहे।

देखकर हैरान उनकी हरकतों से हूँ मगर,
जानता हूँ आग पानी में लगाते चल रहे।

यह तरक्की हो रही जो जेब से तो है नहीं,
फिर भला अहसास इतना क्यों कराते चल रहे।

धर दिया जिसने चरण में शीश लाखों ऐब ले
दूध का उसको धुला देखो बताते चल रहे।

गर कहीं कोई खड़ा हक के लिए है हो गया,
आशियाना देखिए उसका जलाते चल रहे।

पूछना वाजिब नहीं उनसे वज़ह तकलीफ़ की,
जानते है सच मगर खुशियाँ दिखाते चल रहे।

मानिए 'राही' सियासत का नशा होता अजब,
गाँव से लेकर शहर सबको पिलाते चल रहे।

डाॅ. राजेन्द्र सिंह राही

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg