Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
नई दुनिया - Gita Parihar (Sahitya Arpan)

कहानीसामाजिकसस्पेंस और थ्रिलरअन्य

नई दुनिया

  • 115
  • 21 Min Read

नई दुनिया
ध्रुव जिसे मैं सुपर हीरो मानती हूं,वह कलयुग कॉमिक्स का सुपर हीरो है।
वह बिना किसी पराशक्ति के एक सुपरहीरो है जिसे अभी तक कोई दूसरा सुपरहीरो, सुपर विलेन और परिजीवी हरा नहीं पाए।
उसका दिमाग उसकी सबसे बड़ी ताकत है।यह सच है कि दिमाग से बड़ी कोई ताकत नहीं होती। दिमाग के बिना सभी सुपर हीरो पंगु नजर आएंगे और उनके किसी एक्शन में दम नहीं होगा।
वह एक ऐसा सुपर हीरो है जो किसी विलेन या सुपर विलेन को भी जान से नहीं मारता जबकि वह जानता है कि भविष्य में उनमें से कोई एक भी आफत खड़ी कर सकता है।
उसकी काबलियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह बिना हथियार के भी किसी से नहीं हारता।बाकी कई हीरो सुपरपावर रखकर भी या हथियार रखकर भी बहुत जगह बेबस नजर आए हैं।
ध्रुव से न ही कोई शक्ति जीत सकी है, ना नागराज और ना ही डोगा।
ध्रुव सभी सुपरहीरो का पहला और आखिरी विकल्प है। कलयुग कॉमिक्स का अंत ध्रुव के बिना अधूरा था जो मेरी आखिरी बात की पुष्टि करता है।
वह अन्य महानायकों की तरह कोई रहस्य नहीं है,उसकी बाइक की ध्वनि से हर कोई उसे पहचान सकता है।ध्रुव को लगभग सभी मार्शल आर्ट फॉर्म्स भी आते हैं।
उसकी प्रेमिका उसके जानी दुश्मन ग्रैंड मास्टर रोबो की बेटी नताशा है।कमांडर नताशा रोबो आर्मी की कमांडर इन चीफ है, जिसका पहला आगमन "ग्रैंड मास्टर रोबो" से बतौर पत्रकार के रूप में होता है जो खुफिया तौर पर रोबो का काम करती है। मगर चंडिका द्वारा एक प्राणघातक दुर्घटना से बचाए जाने पर उसका हृदय परिवर्तन हो जाता है।वह अपराध का जीवन छोड़, पत्रकार के रूप में नया जीवन आरंभ करती है मगर परिस्थितियां पलट जाती हैं और दुबारा उसे कमांडर नताशा बनने को विवश होना पड़ता है।
उसके परिवार में राजन मेहरा पिता, राधा मां और शवेता बहन हैं।यह उसका पालक परिवार है।
ध्रुव ने एक विशेष बल गठित किया है जो शहर में कानून व्यवस्था तथा शांति बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। कमांडो पीटर, करीम एवं रेणु ध्रुव के उच्च सहायक अफसर हैं।
चण्डिका  नाम का चरित्र वास्तव मे ध्रुव की बहन श्वेता है।
नागराज भी एक सुपरहीरो है।वह ध्रुव का खास मित्र है जिसके पास अनेक नाग शक्तियां हैं जिनसे वह मानवता की रक्षा करता है। नागरस्सी, इक्क्षाधारी, विषफुन्कार, सम्मोहन शक्ति आदि नागराज की मुख्य शक्तियां हैं।
ध्रुव का बेहद मददगार मित्र है धनंजय जिसका पहला आगमन "ग्रैंड मास्टर रोबो" काॅमिक्स से हुआ, जब संयोगवश रोबो गहरे समुद्र में नाभिकीय विस्फोट कर उसे खोज निकालता है।वह संकटग्रस्त देवजाति, स्वर्णमानवों का अग्रिम योद्धा और नायक है। देवजाति के पास अकूत सोने से बनी इमारत और अनूठा देव विज्ञान है।
ज़िगालू एक मिथकीय यति है, जिसे भगवान हनुमान के अंतिम वंशजो के तौर पर जाना जाता है।
सामरी एक ज्वालालोक का योद्धा है।
वनपुत्र ध्रुव का खास मित्र है जिसमें वनस्पतियों को नियंत्रित करने और संपर्क करने की अद्भुत शक्ति है।

ब्लैक कैट एक कलाबाज चोर और ध्रुव की मित्र है। जिसका वास्तविक नाम "रिचा" है, श्वेता और नताशा को गोपनीय पहचान का पता है, मगर ध्रुव को इसकी जानकारी नहीं है।
जलज ध्रुव तथा नताशा की प्राकृतिक संतान है। रोबो ने षड्यंत्र कर उसकी स्मृतियाँ मिटाकर उसे अपना गुलाम बना लिया है।ऋषि ध्रुव एवं रिचा का टेस्ट-ट्यूब प्रणाली से जन्मा बेटा है।
काॅमेट ध्रुव का क्लोन है जिसे रोबो ने षड्यंत्र के तहत रचा है।
वह पशु-पक्षियों से बातें कर सकता है।वह लंबे समय तक सांस रोक सकता है। सबसे बुद्धिमान महानायक होने के नाते जब जंगल के जीव- जंतुओं और पशु- पक्षियों के जीवन पर वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से संकट गहराने लगा तब ध्रुव को याद किया गया। ध्रुव ने इस समस्या का ऐसा हाल निकाला जो सबकी कल्पना से परे था।
उसने सभी जीव -जंतु , पशु- पक्षियों को एक जगह एकत्रित होने के लिए कहा। जब सभी इकट्ठा हो गए तो उसने कहा,"भाइयो, मैं जानता हूं आज इंसान अपनी सारी हदें पार कर चुका है। ज़मीन पर तो गगनचुंबी इमारत वह बना ही चुका ।अब उसने तुम्हारी रिहायशी जगहों पर भी धावा बोलना शुरू कर दिया है।बेहिसाब पेड़ काट दिए। नदियों का पानी गंदा कर दिया। तुम्हारे बसेरे छीन लिए। उससे गुहार करने पर भी कुछ नहीं मिलेगा। अब तुम्हें एक साथ मिलकर मेरे हाथों को मजबूत करना होगा।हम एक ऐसी जगह चलेंगे जिसे इंसान बंजर भूमि कहता है। मैं वहां पर लगाऊंगा पेड़ और उन पेड़ों को गुलजार करोगे तुम सब।अपनी- अपनी हैसियत से सब थोड़ा- थोड़ा काम करेंगे और हम एक नई दुनिया बसा लेंगे। बोलो दोस्तो, हाथ बढ़ाते हो?" सबने एक सुर में' हां' कहा और देखते ही देखते ध्रुव की चमत्कारिक शक्तियों से एक बंजर ज़मीन आबाद हो गई।इसके साथ आबाद हो गया पशु- पक्षियों,जीव -जंतुओं का खुशहाल चहचहाता संसार!

logo.jpeg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG