कवितालयबद्ध कविता
प्रमाण पत्र
वाह क्या जमाना हैं,ये नई पीढ़ी
हर समय गाती बस एक ही गाना हैं।
जिन बच्चों के लालन पालन बिताया सारा जीवन
अपना तन ,मन -धन करके समर्पण।।
आखिर !!वो ही आज मांगते है,
अपने माता पिता से प्रमाण पत्र
तुमने हमारे लिए किया क्या हैं
आखिर तुम पर हमारा हक क्या है
कैसे समझेगी आज की यह नादान पीढ़ी
जिनके सहारे चढ़ा है, सफलता की सीढ़ी।
तू ही उनकी मेहनत का प्रमाण पत्र हैं,
माँ बाप के त्याग से ही जीवन मे आज तेरे सुख हैं।।
ममता गुप्ता✍️