Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
तुलसी मेरी - शिवम राव मणि (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

तुलसी मेरी

  • 212
  • 5 Min Read

एक खंडहर में मेरा ख्याल बसा है।
उजड़ी हुई आत्मा में ,
वह सच्चा-सा, भ्रम और मिथ सब लगा है।

फिसलते देख ऐसे मेरा घर आंगन
कि बिखर गए है चोखट पर तेरे
मेरी आस की अश्रुधारा

रखा तुम्हारी दहलीज़ पर
वो दिया भीग रहा है,
जो खो रहा अपना रंग,
जो लोटा रहा है अपना ढंग।

वो बाती कहीं गायब है…….
जो पहुंचाती थी मेरी अर्जी,
मेरे ख्वाबों की एक लौ थी
जो जल उठती, महक उठती
मेरी हर कोशिशों की
वो धूप कहीं गायब है…….।

उजड़ रहा वो सन्देश मेरा
ढह रही वो कामना मेरी
दुख-कष्ट मानुष की देह ने ,सहा अब तक
पौधे में आत्मा महसूस हुई
जब उखड़ी नींव मेरी।

हूँ में निशक्त
अब कैसे सवांरू तुम्हें?
यह शरीर कमज़ोर लिए
आशाओं की बेड़ियां पहन रखी है
वरन् तुम हो तो है दुख रिहा मुझसे।

अब मुझमें बस ख्याल यही
कि तुमसे मिला मुझे यह देह
बनके राख मिले उस मिट्टी में
जहाँ से उगे तुलसी मेरी
वो भी दिया में बनूँ
जो चोखट पर जले मैया तेरी
वहीं तुलसी मेरी………
– शिवम राव मणि

1605186648.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg