Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
समाधान - Gita Parihar (Sahitya Arpan)

कहानीलघुकथा

समाधान

  • 120
  • 9 Min Read

समाधान
मैंने कहीं पढ़ा था कि अति हर चीज़ की बुरी होती है,
अति का भला ना बोलना ,अति की भली ना चुप,
अति का भला ना बरसना,अति की भली ना धूप।
मैने अपने मित्र से इसी बाबत चर्चा की,क्यों ?क्योंकि उसके लिए  रात दिन काम,काम,बस काम।पैसा,पैसा,पैसा।पैसा न हुआ खुदा हो गया !

वह बोला,चलो,"तुम्हारी बात मान लेता हूं कि अति की धन, दौलत या अति की गरीबी,दोनों बुरी हैं,तो भाई मेरे, मैं तो अमीर मरना चाहूंगा,गरीबी में क्यों मरूं ?"
मैं खिन्न होकर वहां से उठा।घर न जाकर पार्क की ओर चला।वहां कोने में एक खाली बेंच थी , बैठ गया।सोचने लगा,मेरा मित्र है, उसे इस तरह तो अपने स्वास्थ्य और परिवार के प्रति लापरवाह  नहीं छोड़ सकता,मगर करूं तो क्या ?जब भी उसे सही दिशा दिखाने की कोशिश करता हूं,वह अपने अकाट्य तर्कों से चुप करा देता है।
तभी देखता हूं की सामने से एक दिव्यांग चले आ रहे हैं।आंखों पर काला चश्मा है,एक हाथ में छड़ी है और दूसरे में अख़बार !अख़बार देख कर मैं चौंक गया!नेत्रहीन और अख़बार !खैर ,
वे आए,बेंच पर बैठने से पूर्व अख़बार बिछाया और उस पर बैठ गए।
मेरी ओर मुड़कर कहा ,"यहां कितना कुछ सुंदर है। चारों ओर प्रकृति की छटा बिखरी हुई है। यह तरह-तरह के खूबसूरत फूल, यह मखमली घास !"मैने घूम कर उनकी ओर देखा।क्या कह रहे हैं ?देख पाते नहीं..फिर..?
झिझकते हुए मैने पूछ ही तो लिया,"आप देख नहीं सकते ,फिर कैसे...?"
हंसे,मृदुल हंसी,"देख नहीं सकता तो क्या महसूस तो कर सकता हूं।
हां, और आप क्या अख़बार पढ़ना चाहेंगे ,क्योंकि मुझे तो अनंत समय लगेगा पढ़ने में,इस बार वे हंस पड़े।"
आश्चर्य से मैंने पूछा," इतनी विषम परिस्थिति में आप खुश कैसे रह सकते हैं ?"
अद्भुत था उनका जवाब,"देखो भाई साहब,विषम परिस्थिति का सामना दो तरह से किया जा सकता है;पहला रोकर दूसरा हंसकर,तो मैंने दूसरा रास्ता चुना है। इस तरह विषम परिस्थिति मुझ पर हावी नहीं होती।
वैसे आपकी शर्ट  का रंग आप पर खूब फब रहा है।"
उन्होंने इस बार ठहाका लगाया ।उठ खड़े हुए ,मुझसे हाथ मिलाया और लम्बे-लम्बे डग भरते हुए
चल दिए।
मेरी शंका का समाधान मिल गया था।

logo.jpeg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG