Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
अभागे की परिभाषा - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कहानीलघुकथा

अभागे की परिभाषा

  • 245
  • 4 Min Read

अभागे की परिभाषा

बेटे के ब्याह की चहल पहल अभी जारी थी। वंदनवार लहरा रहे थे। सजी धजी नवेली दुल्हन अपने राजकुमार के साथ मगन थी। कई सपने संजो लिए थे। अचानक एक तूफ़ान आया,सड़क दुर्घटना ने सारे सपने रौंध डाले।मेहँदी भरे हाथ मंगलसूत्र उतारने को मज़बूर हो गए।
दिलासा देने वाले हज़ारों थे लेकिन उलाहना देने वाले भी कम नहीं थे। पड़ोसन चाची कहने से नहीं चूकी," बहु के पैर शुभ नहीं,आते ही पति को खा गई। कुंडलियां भी कहाँ मिली थी।"
बेटे के गम में डूबी माँ जैसे तैसे बहु को सम्भाल रही है। वह स्वयं को रोक नहीं पाई," बहन जी आपको याद होगा न,आपकी देवरानी शादी के एक माह बाद ही चल बसी थी। क्या उसे आपके देवर ने खा लिया था ? आपको अभागे की परिभाषा ही शायद मालूम नहीं। मेरी बहु ही मेरा बेटा भी है अब। भगवान ने चाहा तो मेरा बेटा बहु की गोद में पुनः आ जाएगा।"
सरला मेहता

logo.jpeg
user-image
शिवम राव मणि

शिवम राव मणि 3 years ago

वाह, उम्मीद को बनाए रखने वाली कथा

दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG