Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
"तुम लौट आओ" - कुलदीप दहिया मरजाणा दीप (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

"तुम लौट आओ"

  • 234
  • 6 Min Read

" तुम लौट आओ"



वो सुर्ख़ ग़ुलाब
जो थामा था तुमने हाथ में
संग-संग चलने का
किया वायदा था चाँदनी रात में
वो कसमें , वो वायदे
मुझको सब कुछ याद हैं !

तुम लौट आओ...........

तुम्हारी सब निशानियाँ
नजरें चुराना, छुईमुई सा शर्माना
आग़ोश की सरगर्मियां
झील के उस छोर की
वो मुलाकातें, वो कहानियाँ
मुझको सब कुछ याद हैं !

तुम लौट आओ...........

वो शाम-ए-सहर
वो सावन की बरसातें
वो उल्फ़त,वो चाहत
दिल में सुगबुगाहट
भीगे-भीगे पल,बहकी-बहकी बातें !
याद हैं सब मुझको
तुम लौट आओ.........

बासंती, मदमस्त पवन
खिलखिलाते पंखुड़ियों से
लब पुलकित,मदहोश नयन
बिखरी झुलफें झूमें ज्यों घटा सावन
हां सब मुझको याद है.........!

तुम लौट आओ..........


तेरी पायलों की खनक
भवरों की गुनगुन
अपलक निहारना
मुझे मन ही मन
नहीं भुला हूँ अब तक
उन हँसी लम्हों की छुअन !
तुम लौट आओ..............

वही आसमाँ, वही जमीं
महफ़िल है जवाँ, और हंसीं-हसी
सुर्ख़ गुलाबों में भी नमी
क़ायनात गवाह है,साँसें हैं थमी !

तुम लौट आओ..........
तुम लौट आओ......
कि ग़ुलाब फिर से खिल गये हैं..........!

रचनाकार:-
©कुलदीप दहिया " मरजाणा दीप "
शिक्षक एवं साहित्यकार।
हिसार ( हरियाणा )

FB_IMG_1593762338413_1593775916.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg