Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैच्युरिटी - Krishna Tawakya Singh (Sahitya Arpan)

कहानीउपन्यास

मैच्युरिटी

  • 116
  • 10 Min Read

मैच्युरिटी
--------
भाग (9)

सुश्मिता के माता पिता इतने अमीर न थे कि आज के सुजल राय की बराबरी कर सके | पर हर लड़की के माता पिता की तरह उनके भी अरमान थे कि सुश्मिता का विवाह धूमधाम से हो | माता पिता अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने सामर्थ्य से ज्यादा कर जाते हैं फिर भी उन्हें संतोष नहीं होता ,लगता है कमी रह ही गयी है | यही हाल सुश्मिता के माता पिता का भी था | विवाह का समय कुछ ज्यादा दूर नहीं था | मुश्किल से एक महीना बचा था | इसी के दरम्यान सारी व्यवस्था करनी थी | वर पक्ष जब धनवान हो और उसके ऊँचे रसूखदारों से नजदीकियाँ हों तो तैयारी भी इसे धयान में रखकर करनी पड़ती है |
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सामानों की सूची लगातार लंबी होती जा रही थी और पैसे कम पड़ते जा रहे थे | पर कटौती का ख्याल भर न आता था | चाहे कर्ज ही क्यों न लेने पड़े पर विवाह तो धूमधाम से होना चाहिए | बैंड़ बाजेवाले को बयाना दे दिया गया ,जिसकी गिनती शहर के नामचीन बैंडवाले में होती थी | गहनों का भी ऑर्डर दे दिया गया | मिठाई बनाने के लिया हलवायी मेवाराम को ठेका दे दिया गया | इस तरह से बाहर की तैयारी लगभग पूरी हो चली थी | अब केवल कपड़ो की खरीददारी करनी और लगन के सामान खरीदने बाकी रह गए थे |
उधर सुजल रॉय के परिवार में विवाह की तैयारी काफी धूमधाम से हो रही थी | पैसों की कमी न थी | घोड़े गाड़ी और रथ ठीक किए जा रहे थे | बड़े लोगों के लिए कारों की व्यवस्था की जा रही थी | पटाखों के शोर से वातावरण को गुंजा देने की योजना थी |
सुजल रॉय का विवाह बड़े धूम धाम से सम्पन्न हो गया | सुश्मिता अब सुश्मिता रॉय बन चुकी थी | सुश्मिता पढ़ायी में अच्छी थी | सुजल रॉय को जहाँ कमी महसूस होती सुश्मिता वहाँ हिसाब किताब या व्यवसायिक पत्रों को समझने में उनकी मदद करने लगी | धीरे धीरे वह भी व्यवसाय से परिचित होती जा रही थी |
सुजल रॉय ने सुश्मिता रॉय को भी व्यवसाय में पार्टनर बनाने की सोची | उनके एक और विश्वस्त मित्र थे ओम दत्त माथुर | इन तीनों के नाम पर पार्टनरशीप कंपनी की स्थापना कर दी | अब उनके व्यवसाय ने एक कंपनी का रूप ले लिया था | और इन्हें देश के सभी राज्यों में व्यवसाय फैलाने की अनुमति मिल गयी थी |

logo.jpeg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG