Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कौन बनेगा करोड़पति - Kamlesh Vajpeyi (Sahitya Arpan)

लेखआलेख

कौन बनेगा करोड़पति

  • 20
  • 9 Min Read

'' कौन बनेगा करोड़पति '' (के बी सी)

अभी कुछ दिन हुए 12 अगस्त से, के बी सी का प्रसारण सोनी लाइव टीवी पर पुनः आरम्भ हुआ है..यह हर वर्ष ही होता है.

मुझे यह प्रोग्राम बहुत पसन्द है.
पिछले कई वर्षों से मैं नियमित रूप से इसे देख रहा हूँ, बल्कि कभी-कभी, आन लाइन खेलता भी रहा हूं.
बहुत रोचक और ज्ञानवर्धक लगता है.

इस आयु में भी श्री अमिताभ बच्चन की प्रस्तुति असाधारण है..वे बड़े जोश से कार्यक्रम चलाते हैं. आयु उन पर हावी नहीं दिखती है. सभी के साथ उनका व्यवहार, बातचीत अत्यंत विनम्र और सरल है.

इस कार्यक्रम में प्रायः, बहुत दूर-दराज़ के, बहुत छोटे स्थानों से अत्यंत निम्न आय वर्ग के प्रत्याशियों को देखने का अवसर मिलता है.
प्रायः वे अपने अथक परिश्रम और ज़ोरदार तैयारी से इसमें भाग लेते हैं.. और कई बहुत बड़ी धनराशि भी जीतने में सफल रहते हैं..

वे इस अवसर पर बहुत भावुक भी हो जाते हैं, जैसा स्वाभाविक भी है.अमिताभ जी का व्यवहार सभी के साथ बहुत विनम्र और सहायक होता है. यह इस कार्यक्रम की विशेषता है.

बच्चन जी की यह विशेषता है.. वे बच्चों, बड़ों, युवक युवतियों, सभी के साथ बहुत सरल और सहज व्यवहार करते हैं, उनका ख़ुद का ज्ञान और जानकारी आश्चर्यजनक है.

अनेक प्रतिभागियों की अभिलाषा केवल अमिताभ बच्चन को देखने और उनसे वार्तालाप की रहती है.
बाद में छोटे बच्चों के एपिसोड भी आते हैं.. एक से एक तेज़ बच्चे इसमें भाग लेते हैं और बड़ी बड़ी धन राशि जीतते हैं, जो बैंकों में उनके वयस्क होने तक सुरक्षित रहती है.

इस कार्यक्रम के प्रश्न विविध क्षेत्रों से लिए जाते हैं
इतिहास, पौराणिक कथाओं, ग्रन्थों का समावेश भी इनमें रहता है..

टीवी पर अन्य कार्यक्रमों को देखने की अपेक्षा इसे देखना बहुत सुखद और ज्ञानवर्धक भी है.

हर प्रकार के व्यक्तित्व इसमें देखने को मिलते हैं.
सभी को सफलता के लिए अनेक वर्षों तक बहुत परिश्रम करना पड़ता है. इसका बाद भी, एक सुखद संयोग ही उन्हें कार्यक्रम में ला पाता है.


मुझे लगता है जिसे भी अवसर मिले, परिवार के साथ यह कार्यक्रम अवश्य देखना चाहिए.

IMG_20240820_101346_1724129553.jpg
user-image
समीक्षा
logo.jpeg