Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
गरीब का हक़ l - Alok Mishra (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

गरीब का हक़ l

  • 21
  • 3 Min Read

***** गरीब का हक़ *********


दर -दर की ख़ाक भले मैं बिनूगा l
पर हक़ नहीं गरीबों का छीनूँगा l
एक रोटी भले कम खाऊँगा l
पर आह ग़रीबों की घर ना लाऊँगा l
जिसका जो हक़ उसको मिल जाये l
काश इतना यही मुमकिन हो जाये l
लेकिन रसूख़दार जो बड़ा है l
थामे बैशाखी जुआड़ की, पहले ही तन कर खड़ा है l
सहमा सिमटा गरीब पंक्ति में सबसे पीछे पड़ा है l
गरीब का हक़ दिलाने की राह में बाधा बहुत बड़ी है l
नाकाबिल हक़ पाने के जो उनको ही जल्दी पड़ी है l
यहाँ जरुरी है कि उल्टी दौड़ कराया जाये l
वाजिब जो हक़ पाने के उनका हक़ उनको दिलवाया जाये l


(आलोक मिश्र )

17269487290984084451431559678754_1726948852.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg