Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
माँ बेटे का ससुराल - Ashu Gaur (Sahitya Arpan)

कहानीव्यंग्य

माँ बेटे का ससुराल

  • 160
  • 8 Min Read

माँ बेटे का ससुराल एक लघु कथा
बाबा की भरी हुई आँखे और झुके हुए कन्धे ये चीख़ चीख़ कर बयां कर रहे थे उनके ऊपर लदा कर्ज़ों का बोझ जो मेरी शादी की सारी ज़रूरते पूरी करने के बाद भी कम पड़ रहा था। मुझे याद है कि फेरो की रात बाबा मेरे ससुराल वालों के सामने बस सर झुकाये खड़े थे। उनकी झुकी नज़रे सिर्फ एक ही सपना देख रही थी कि उनकी लाडो ससुराल में खुश रहे।
मैं जानती हूँ कि मेरे पति की तरफ से कोई मांग नही थी वो तो मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मेरे घर की सारी परिस्तिथि जानते है बस उनकी माता जी की सोच थोड़ी अलग है।
उनका कहना था कि उनके वहाँ लड़की की तरफ से गिफ्ट्स देना बेहद ज़रूरी रस्म हैं और इससे समाज मे कोई भी बाते नही बनाता है, अगर कैश ज्वेलरी फ्रिज वाशिंग मशीन और गाड़ी नहीं दी गई तोह लोग सोचते है कि लड़के मे कोई कमी हैं, बस इसीलिए ये सारी चीजें देनी पड़ी है।
मैं अच्छी तरह जानती हूँ कि मेरे पति को किसी भी चीज़ की आवश्यक्ता नही है, वो तो दहेज के नाम से भी नफरत करते है।
पग फेरो की रस्म के बाद आज मैं पहली बार अपने ससुराल जा रही हूँ।
दहलीज़ पर पहुचते ही घर के आंगन से सासु माँ और उनके बेटे की आवाज़ आ रही हैं, वो दोनों हमारे बारे में ही बाते कर रहे है।
सासु माँ "बेटा इन कमबख्तों ने 55 इंच का टेलीविशन भेज दिया, बात 65 इन्च वाले की हुई थी, तेरे ससुराल वाले भिखारियो से कम नही है" बेटा हँसते हुए बोला "माँ एक साल बाद पहली मैरिज एनीवर्सरी पर 75 इंच वाला मांग लेंगे चिंता किस बात की हैं अब तो वो हमारे पैरों की जूती भी साफ करेंगे"
इतना सुनते ही मैंने 100 नंबर डायल किया और माँ बेटे दोनो को उनके ससुराल पहुँचा दिया।

IMG_20150925_135939174_1600748791.jpg
user-image
नेहा शर्मा

नेहा शर्मा 3 years ago

आपने मैं शब्द का प्रयोग किया है जैसे खुद को कहानी में इंगित किया है। ऐसी अवस्था मे यह संस्मरण हो जाता है।

दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG