Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
प्रेम और विश - Jyoti Saroj (Sahitya Arpan)

कहानीएकांकीप्रेरणादायकलघुकथा

प्रेम और विश

  • 45
  • 8 Min Read

बहुत समय पुरानी बात है किसी राज्य में एक राजा रानी रहते थे उनके कोई संतान नहीं थी और जो भी संतान पैदा होती वह तुरंत मृत्यु को प्राप्त हो जाती बड़ी मन्नत के बाद जब उनके यहां एक पुत्र पैदा हुआ तो उन्होंने अपने ज्योतिषी से पूछा कि महाराज इसकी आयु कितनी है इसकी मृत्यु कैसे होगी तब उन्होंने भविष्यवाणी की कि मैं आपको इसकी आयु कितनी है यह नहीं बता सकता पर यह अवश्य बता सकता हूं कि इसकी मृत्यु किसी के द्वारा दिए जहर से होगी यह जानकर राजा रानी बहुत भयभीत हो गए और उन्होंने तय किया कि अपने पुत्र तक जाने वाली हर चीज को पहले वह चक्कर जांच करेंगे तभी उनके पुत्र को खिलाएंगे और वह हर रोज ऐसा करने लगे समय बिता गया और उनके पुत्र एक साल का हो गया तभी अचानक उन्होंने देखा कि उनका पुत्र बीमार रहने लगा है उन्होंने अपने पुत्र का बहुत सी जगह पर इलाज कराया पर कोई हल नहीं मिला आखिर में उनके पुत्र की मौत हो गई और पुत्र शॉप में विह्वल होकर रानी राजा ने भी अपनी प्राण त्यागी और सर पूछ कर भगवान से बोले कि भगवान हम तो अपने पुत्र तक जाती हर चीज को स्वयं चक्कर उसे खिलाती थी तो उसकी मृत्यु कैसे हो गई तो भगवान ने उससे कहा कि आपने अपने पुत्र को हर बाहरी विष से तो बचा लिया पर असली विश तो आप स्वयं उसे दे रहे थे अर्थात एक संतान के लिए असली खतरा वह नहीं जो इस दुनिया में उसके सामने आता है असली खतरा उसके मां-बाप का वह प्रेम रूपी मोह है जो उसे हर खतरे से बचाने की इच्छा रखते हुए उसे किसी खतरे से लड़ने के लायक ही नहीं बनने देता इसलिए मां-बाप को बच्चों को खतरे से दूर रखने की बजाय हर खतरे से लड़ना सीखना चाहिए यही

Screenshot_20240613_125925_YouTube_1718640332.jpg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG