Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
आलिंगन - Ankit Hemashan (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

आलिंगन

  • 44
  • 4 Min Read

करना चाहता हूं मैं तुम को आलिंगन
इसका तात्पर्य कदापि नहीं वासना मिलन
अनेक बार होता है इसका अर्थ
करना चाहता हूं तुम्हारी आत्मा तक स्पर्श
रोम रोम तक खोजना चाहता हूं तुम्हारे मन में
छुपा लेती हो जो अनंत प्रेम को अपने मन में
मैं हृदय से लगा कर नैनों से तुम्हारी
प्रेम से अवशोषित करना चाहता हूं बहुमूल्य व्यथावारी
तुम्हारे शुष्क, बेजान से जीवन को
प्रेम बौछार कर सींचना है
अव्यक्त सात सुर जो है तेरे धड़कन के संगीत
समझ कर शब्द पिरो कर बनाना चाहता हूं प्रेम गीत
प्रेमिल स्पर्श कर तुम्हारे रोम रोम को
रोम रोम में ढूंढना चाहता हूं स्वयं को
यह वासना नही है मेरा निश्छल,संपूर्ण समर्पण है
तुम्हारे लिए हृदय के अथाह प्रेम का तुच्छ दर्शन है

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
आग बरस रही है आसमान से
1663935559293_1717337018.jpg
तन्हाई
logo.jpeg