Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
Sahitya Arpan Competition - एस नामदेव बेस्ट रीडर एंड एक्टिव मेंम्बर अवार्ड - 1
uploads/competition_images/5/-नामदेव-बेस्ट-रीडर_1611428951.jpeg


एस नामदेव बेस्ट रीडर एंड एक्टिव मेंम्बर अवार्ड - 1

Competition Stats

  • #Entries 0

  • #Likes 0

  • Start Date 01-Jul-20

  • End Date 31-Dec-20

  • Competition Winners

    Writer Rank Certificate
    Kamlesh Vajpeyi First Certificate

    Competition Information/Details

    नमस्कार दोस्तों
    जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे आदरणीय और साहित्य अर्पण कार्यकारिणी का अहम हिस्सा श्री नामदेव जी 20 जुलाई 2020 को हमें रोता-बिलखता छोड़ गोलोक प्रस्थान कर गए। नियति ने भले ही हमें उनसे दूर कर दिया परन्तु हमें आज भी वे अपने आस-पास ही महसूस होते हैं। और हम चाहते हैं कि उनका सानिध्य और आशीर्वाद हमें अनवरत मिलता रहे।
    इसी उद्देश्य से साहित्य अर्पण ने उस समय नामदेव सर की समृति में 'जे एस नामदेव बेस्ट रीडर एंड एक्टिव मेंम्बर अवार्ड' देने की घोषणा की थी। यह पुरस्कार हर 6 महीने में वेबसाइट पर किसी भी एक सक्रिय सदस्य व पाठक को हर 6 महीने के आंकड़ों के आधार पर दिया जाएगा। इस अवार्ड का पूरा खर्च साहित्य अर्पण की टीम मिलकर वहन करेगी। जिसमें सहयोगी रहेंगे-
    ज्योत्सना सिंह जी
    अनिल मकरिया जी
    एम के कागदाना जी
    अदिति भदौरिया जी
    नेहा शर्मा जी
    विनय गौतम जी
    भावना बत्रा जी
    अंकिता भार्गव
    आज हम पहले 'जे एस नामदेव बेस्ट रीडर एंड एक्टिव मेंम्बर अवार्ड' के विजेता की घोषणा करने जा रहे हैं।

    इस पुरस्कार के पहले विजेता हैं-

    * आदरणीय कमलेश वाजपेयी जी *

    इनका चयन पिछले 6 महीने के आंकड़ों के आधार पर किया गया है। एक पाठक के रूप में वाजपेयी जी ने सर्वाधिक 5100 प्वाइंट अर्जित किए हैं। कमलेश वाजपेयी जी को यह पुरस्कार पाने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। साहित्य अर्पण एक पाठक एवं लेखक के रूप में आपके सुखद भविष्य की कामना करता है। कृपया आपका अकॉउंट नम्बर भेज दीजिये ताकि हम आपके पुरस्कार की धनराशि आपके अकॉउंट में भेज सके।
    यह पुरस्कार देने के पीछे साहित्य अर्पण का उद्देश्य यह है कि हम न केवल रचनाकारों बल्कि पाठको को भी प्रोत्साहित करना चाहते हैं। साथ ही इस पुरस्कार के माध्यम से हमारी एक छोटी सी कोशिश आदरणीय नामदेव जी को आप सभी के दिलों में जिंदा रखने की है। हमें उम्मीद है कि हमारी यह कोशिश सफल होगी।
    आशा है कि इस मुहिम में आप सभी हम सबका साथ देंगे। यदि कोई इस अवार्ड में भागीदारी करना चाहे और इस नेक काम में सहयोग देना चाहे तो उसका हार्दिक स्वागत है।

    धन्यवाद

    No content found