Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कविता - Dr Hoshiar Singh Yadav (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

कविता

  • 40
  • 5 Min Read

साहित्य अर्पण
17 जनवरी 2024
विषय-कविता
विधा-कविता
*****************
कविता दिल के भाव हैं, शब्द मोती समान,
शब्दों का ताना बाना बुने, कवि बने महान,
काव्य दिल को दे शकुन, होठों पर मुस्कान,
कविता पढ़कर जाग उठे, सोया हुआ जहान।

कविता के हैं रूप कई,अलग अलग हैं भाव,
कभी मन प्रसन्न मिले, कभी मन में हो तनाव,
शब्दों की मार तो, लगे जैसे ताप और हो बम,
काव्य के भाव सुन,कौवे करने लगे कांव कांव।

कबीर,मीरा, तुलसी,मिले भक्तिभाव के विचार,
दिनभर मधुमक्खी सम,सजग काम में हो तैयार,
दुख दर्द दिल में बढ़े, उभरे काव्य के मन भाव,
कवि कल्पना अतीत हो, होती नहीं कभी हार।

कविता का रस पी चुके, कितने हो गये अमर,
कितने सुंदर काव्य से, बोल रहे भक्त हर-हर,
काव्य के भाव सुने, मन ले उठता है अंगड़ाई,
कविता वो शब्द अमृत, सुनते देखे हैं घर घर।
*****************
स्वरचित/मौलिक
******************
* डा. होशियार सिंह यादव
मोहल्ला-मोदीका, वार्ड नंबर 01
कनीना-123027 जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा
फोन 09416348400

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg