Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
Unknowns connection - deben gaming (Sahitya Arpan)

कहानीसामाजिकप्रेम कहानियाँसस्पेंस और थ्रिलरप्रेरणादायक

Unknowns connection

  • 124
  • 13 Min Read

रोज़ कि तरह आज भी तारा अपने मोबाइल मे आलार्म बन्द कर रही थी और पांच मिनट के बाद उसकी दोस्त का कोल आता हैं कि वो रेड़ी हो गयी कोलेज के लिए वो जल्दि से उठकर उसे कहती हे कि मे निकल रही हूँ केहने को तो वो बहोत हि खुशमीझाझ इंशान थी लेकिन उसके इस व्यव्हार के पिछे काफ़ि राज़ छुपे हुये थे एसे राज़ जिसे वो आज तक किसी को नहीं बता पायी

अपनी दोस्त का कॉल काटने के बाद तारा जल्दि से तेयार हो रहि हे रोज़ कि तरह आज फ़िर से वो लेट हो गयी हे मम्मी को बाय बोलने के बाद वह स्कुटी लेकर अपनी दोस्त नेना के घर पर पहुन्च्ती हे वहां उसे पीकअप करने के बाद दोनों बस स्टेनड पर पहुन्चते हे इस दोरान काजल आसमान कि और देखते हुये फ़िर से उसके बारे मे हि सोचती हे इतने सालो मे उसने एसा पहले कभी मेहसुस नहीं किया पुरी रात न सोने के वजह से उसकी आँखें निन्द मे घीरी हुयि हे इतने मे बस आती हे और दोनो बस मे चढ़ जाते हे बस मे वो फ़िर से उसीको देखती हे  
दूसरी और धुर्व जो कि एक सुपरस्टार हे उसके पास सब कुछ हे लाखो लोग उसके दिवाने हे लेकिन इस जगमगाहट के पिछे का अकेलापन कोइ नहीं जान्ता था आज फ़िर से उसे बेस्ट सिन्गर का अवोर्ड मिला जिसे वह अपने दोस्त के साथ पार्टी कर रहा था समीर जानता था कि धुर्व का मूड ठीक नहीं है इस्लिए वह उसे पुछ ही लेता हे कि क्या हुआ हे तभी धुर्व कुछ भि नहि केह्ता और ड्रिंक करता हे जब बहोत जयादा पिने लगता हे तब समीर उसे रोक्ता हे और पिने के लिये ना केह्ता हे तभी धुर्व उसे केह्ता हे कि मे और नहि सह सक्ता यह सुन कर समीर नहीं समज पाता कि धुर्व क्या केह रहा हे और जेसे हि वो पूछने हि बाला थी कि धुर्व घर के लिये निकल जाता हे और समीर भी उस्के पिछे जाता हे
तारा उसकी तसवीर बस मे देखकर वहि रुक जाती हे तभी नैना उसे फ़िर से अपने विचार से बहार ले आती हे और एसे देखकर वह गुस्सा हो जाती हे और उसके एसे उखडे हुए देखकर वह दुखी हो जाती हे जेसे हि तारा को कुछ पुछ्ने हि वलि थी कि तारा फ़िर से सोन्ग सुन्ते हुये खवाबो कि दुनिया मे जा चुकि थि वह आश्मान कि ओर देखकर मुस्कुरा रही थी और मन हि मन सोच रही थी कि वो खुश होगा जहा भि होगा 

दूसरी और समीर और धुर्व बहार आते हे और धुर्व को गाडी चलाने से समीर मना करता हे और खुद गाडी चलाता हे धुर्व दूसरी तरफ चुप्चाप आस्मान कि और तारो को देखकर उसे हि सोच्ता हे कि कोन थी वो हल्कि सि मुस्कुराहट उस्के चेहरे पर आ जाती हे और यह देखकर समीर उसे पुछ हि लेता हे कि क्या हुआ हे धुर्व थोड़ी देर खमोश रेह्ता और फ़िर कह्ता हे कि वह खुद भी इस्कि वजह नहीं जान्ता इतना अकेला वह कभि मह्सुस नहीं किया जब सोफ़िया के साथ उसका ब्रेकअप हुआ था पता हे मे उसे जान्ता भी नहि पर फ़िर भी मुजे उसे मिलना हे यह सुन्कर समीर समज नहीं पाता कि वह किस्कि बात कर समीर इस्लिये वह उसे इस बारे मे धुर्व से बात करना चाहता हे

logo.jpeg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG