Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
तन्हाई - Rinku Bumra (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

तन्हाई

  • 104
  • 4 Min Read

खामोश हैं घर की दिवारे
बस हवा एक आजाद
तन्हा हूं याद में आज
मुझमें उमड़ रही अंगड़ाई
पूंछ लो हवा से
काया में तन्हाई उतर आई
बस हवा का है कसूर
बारिश से मिलकर चली आई
उनकी बाहों में बीते लम्हों का
एहसास कराने को
वक्त गुजर रहा है तन्हा होकर
तन्हाइयों में
याद कर बैठे हम उनको
जिनसे मिलने की आशा ना कोई

ये बारिश, ये हवा आ जाती है
सताने को
और यूहीं नही रूकता सफर तन्हाई का
छू लेता है आंखों का पानी
कोमल से गालों को
मुझ जैसे तन्हा होकर
कितनो ने उम्र गुजारी है
फिर भी तारों में तन्हा चांद है
एक वक्त छलनी से देखा जाता है चांद
वहीं रंग, रूप
एक पल वो मुझे भी देखें
तन्हाई में जलता रूप

कवि - रिंकु बुमरा

jess-bailey-q10VITrVYUM-unsplash_1701599487.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg