Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
अच्छे लड़के - Lavkush Varma (Sahitya Arpan)

लेखनिबन्ध

अच्छे लड़के

  • 303
  • 17 Min Read

जानते हो अच्छे लड़के कैसे होते हैं ?
अच्छे लड़के बचपन से ही समझदार होते हैं, एक अच्छा लड़का होने का पहला गुण है कि वो लड़कियों की इज्जत करना जानते हैं । अच्छे लड़के कभी भी किसी के दायरे में नहीं घुसते और जो उनके दायरे में घुस गया उसे छोड़ना उनके लिए बहुत मुश्किल होता है । अच्छे लड़के अपनी जिम्मेदारी को सबसे पहले रखते हैं परन्तु अच्छे लड़के जिम्मेदारी आसानी से पूरी नहीं कर पाते क्योंकि जिम्मेदारी पूरी करने में दूसरे के दायरे में जाना ही पड़ता है । अच्छे लड़के ज्यादा दिन अच्छे नहीं रह पाते, उन्हें बिगाड़ने वाला या वाली मिल ही जाती है । हर अच्छे लड़के को पता होता है कि क्या करने से भला होगा लेकिन वो इसलिए कुछ नहीं करता कि कहीं सामने वाला इंसान बुरा न मान जाये। अच्छे लड़के कभी किसी को नहीं छोड़ते। अगर लड़के को लगता है कि किसी को छोड़ने में ही भलाई है तो वह स्वयं को सामने वाले की नजरों से गिराना शुरू कर देता है। आज कि दुनिया में हर आदमी चालाक है लेकिन अच्छे लड़के कभी चालाकी करके खुद को साबित नहीं करते ।
आपने सुना होगा कि अच्छे लड़कों की गर्लफ्रेंड नहीं होती । इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें किसी से प्यार नहीं होता या उनसे किसी को प्यार नहीं होता । अच्छे लड़के कभी किसी लड़की को प्रपोज नहीं करते इसलिए उनके पास गर्लफ्रेंड नहीं होती । जिंदगी में आपनी बेटी को यही सलाह दूंगा कि अच्छा लड़का यदि होगा तो कभी तुम्हें प्रपोज नहीं करेगा वो बिना प्रपोज किये तुम्हारी केअर करेगा , तुमसे मिलने के लिए तड़पेगा, तुम्हारे लिए दुनिया से लड़ेगा, तुम्हारे सामने अपनी गलतियां कभी नहीं छिपायेगा। ऐसे लड़के गिनती के पैदा होते हैं । अगर कोई लड़का तुम्हें प्रपोज कर देता है तो इस बात की गारंटी है वो अच्छा नहीं है न होगा न था । लड़कियों के मामले में जो लड़का प्रपोज न करें वहीं सच्चा है । ऐसे लड़के यदि किसी को छोड़ना चाहते हैं तो उसे छोड़ने की नहीं पकड़ने की कोशिश करते हैं। क्योंकि ये किसी को छोड़ते हैं तो हमेशा के लिए छोड़ते हैं । अच्छा लड़का अच्छा तब तक जब तक वह अपने सम्बन्ध का इजहार न करे। जब आदमी का व्यवहार से आपको न समझा सके तो बात आप न ही समझे तो अच्छा है । अच्छे लड़के कभी गर्लफ्रेंड नहीं बनाते इसलिए उनके पास गर्लफ्रेंड नहीं होती क्योंकि ये दुनिया जानती है कि गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड वाला सिस्टम घिनौना है और इस सिस्टम में शामिल लड़की यदि गर्लफ्रेंड बनने को राज़ी है तो वो अच्छी नहीं है और वो होती भी नहीं । अच्छे लड़के कभी लड़कियों का दिल नहीं दुखाते वो जब उन्हें पता चलता है कि लड़की उनके लायक नहीं है तो उन्हें तंग करते हैं। यदि किसी लड़के से तंग आकर कोई लड़की उसे छोड़ रही है तो इसका मतलब है कि उसने तंग किया है अपने भविष्य के लिए। आज़मा कर देख लेना कि उसकी जिंदगी में दूसरी लड़की कभी नहीं आने वाली। वो अच्छा लड़का जानता है कि उसे लड़की ने क्यों छोड़ा इसलिए लड़का लड़की को कभी बुरा नहीं कहता। ऐसा लड़का तो ये जानकर कि वो किसी और को खुश कर रही है कभी लड़की के लिए बद्दुआ नहीं करता । मेरी भी कहानी कुछ ऐसी ही रही। जब तक हम साथ थे न मैं पढ़ता था, न लिखता था, न कुछ करता था इसलिए मैंने उसे तंग किया उल्टी सीधी बातें की , जी भर कर गालियां दी और अंत में वो छोड़कर चली गई। इस मामले में सब ठीक है लेकिन दिल नहीं मानता मेरा । अभी भी जब मैं मैसेज करने से खुद को नहीं रोक पाता तो वो रिप्लाई दे देती है और मैं अच्छे से बात करता हूं तो वो भी प्यार से बोलती है लेकिन फिर वही , मैं फिर उल्टा बोलकर उसे नाराज़ कर देता हूं । भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो जहां रहे खुश रहे और मैं भी अपना सपना पूरा करूं । मैं स्वयं को अच्छा तो मानता लेकिन अच्छे लड़कों के जो गुण होते हैं वो मुझमें दिख जाते हैं कभी कभी। I miss you my wordpad..........
लवकुश कुमार वर्मा

IMG_20230727_103431_506_1698455015.jpg
user-image
समीक्षा
logo.jpeg