Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
खाली स्थान । - Poonam Nagpal (Sahitya Arpan)

कहानीप्रेरणादायकलघुकथा

खाली स्थान ।

  • 112
  • 6 Min Read

चलो आज एक कहानी सुनाती हूँ ।

शीर्षक - खाली स्थान ।
एक बार एक पौधा था । वह धीरे - धीरे मेहनत करके , जमीन से पोषण लेकर बढ़ रहा था । इसी दौरान उसके नये और छोटे - छोटे टहनियां और पत्ते उगने लगे । उन्हें बढ़ते और पलते देख पेड़ को खुशी होती थी। उन्हे बडा कटने के लिए पेड़ ज्यादा मेहनत करता जमीन से ज्यादा पोषण लेकर उन्हें देता। समय बीतता गया वह पौधा , अब पेड़ बन गया अपनी टहनियों और पत्तो को लहराने लगा था । पेड़ को लगने लगा की " जब ये छोटे तो मैने इन्हें तुफानों से बचाया अब ये मेरा सहारा बनेगी । " जब तुफान आया तो टहनियां परेशान होने लगी कि " अब पेड़ बुढ़ा हो चुका है । उनकी रक्षा नही कर सकता , उनकी जरूरतें पूरी नहीं कर सकता । उन्होने पेड़ से अलग होकर एक नया पेड़ बनने का निर्णय लिया। वे मिलकर पेड़ को परेशान करने लगे , उसे चुभने लगे । पेड़ ने भी तंग आकर उन्हे खुद से अलग कर दिया । टहनियां और पत्तियां पेड़ से अलग होकर खुश थे, परंतु पेड़ को बहुत तकलीफ हो रही थी । उनकी खाली जगह पेड़ को परेशान करने लगी थी , पर इधर टहनियां टूट कर जमीन पर गिर गई थी । शुरु मे तो बहुत खुश थे परंतु समय बीता और वे धीरे - धीरे सुखने लगी और पूरी तरह मिट्टी में मिल गई , इधर सारी खाली जगहों पर नयी टहनियां उगने लगी और पेड़ फिर से खुशी से झूम उठा ।

IMG_20230214_135215_1695918185.jpg
user-image
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG