Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं - Adarsh Gangwar (Sahitya Arpan)

कवितागजल

आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं

  • 111
  • 5 Min Read

आजकल मेरे महबूब सर पर पूरा आलम उठाए हुए हैं
साल भर में दिखा हूँ उन्हें सो मुँह को अपने फुलाए हुए हैं
पास जाकर ख़ुदी देख लो तुम मौत आसाँ लगी है सभी को
उनके आगे फ़रिश्ते तो गर्दन जाने कब से झुकाए हुए हैं
हाथ कोई कमण्डल है उनके लाल टीका लगा है जबीं पर
ऐसे आए हैं का'बे में जैसे कोई मंदिर में आए हुए हैं
भीड़ लगने लगी है सुना जब एक तिल और भी है कमर पर
लोग ये फ़लसफ़ा देखने को आज जन्नत से आए हुए हैं
जब सुना है नक़ाब उठने वाली रुक गई दिल की धड़कन सभी की
आज होगी क़यामत ख़ुदा भी उनपे नज़रें जमाए हुए हैं
एक तो है कड़ाके की गर्मी पाँव जलते जमीं पर धरूँ तो
और ऊपर से महबूब मेरे सर पे टोपा लगाए हुए हैं
बोले हाकिम को उँगली दिखा कर आँच मुझ पर न आ जाए कोई
मेरे जितने भी इल्ज़ाम थे वो सर पे अपने उठाए हुए हैं
मेरा काँटो भरा रास्ता है रात उनको ख़बर जब लगी तो
पाँव धरने से पहले ही आगे हुस्न को वो बिछाए हुए हैं
उनसे कह दो अब आजाद कर दें वरना होगी क़यामत किसी दिन
जन्म से ही मुझे अपने घर में यार बंदी बनाए हुए हैं

036cc220ae65513e88cef5c557536fb6_1685179407.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg
ये ज़िन्दगी के रेले
1663935559293_1726912622.jpg