Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैं पुल होना चाहता हूँ - Anand Pravin (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कवितालयबद्ध कवितागीत

मैं पुल होना चाहता हूँ

  • 72
  • 6 Min Read

मैं पुल होना चाहता हूँ
_________________

मेरे और तुम्हारे बीच एक नदी बहती है
जिसे वर्षों से तुमने पार नहीं किया
उस नदी के पानी से बुझाते रहे अपनी प्यास
होते रहे स्वच्छ
पर नदी के उसी पानी से मेरी प्यास नहीं बुझती
मैं स्वच्छ नहीं हो पाता
नदी के उस पार जाकर तुमको मनाना चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

नदी विशाल है
पर उतना भी नहीं कि पार न किया जा सके
नदी के इस पार से उस पार जाना चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

उधर के विशाल भवनों को
इधर की झोपड़ियों से जोड़ना चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

देश के हर एक गांव में अलग देश -सा सरहद खड़ा है
देश में हर एक जन पर जाति- धर्म का आवरण चढ़ा है
कभी धर्म-भेद, कभी जातिभेद, कभी पैसों की हैं दूरियां
कुछ अनकही कुछ अनसुनी सी हैं सबकी मजबूरियां
मैं उन मजबूरियों को मिटाने की दवाई चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

न जाने क्यों तुम्हारे प्रेम पर नफ़रत का पर्दा चढ़ा है
जब तुम्हारा है नहीं तो फिर वो तुम पर क्यों पड़ा है
उस नफ़रत के पर्दे को हटाकर फिर जलाना चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

मुझे मालूम है बहुत देर तक मुझसे तुम न बच सकोगे
कड़ी धूप है उस राह में जिस राह में तुम चल रहे हो
तुम्हारी राह में मैं छांव बन कर साथ चलना चाहता हूँ
मैं पुल होना चाहता हूँ।

आनंद प्रवीण, पटना विश्वविद्यालय

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg