Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
परछाईं - Devesh Dixit (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

परछाईं

  • 165
  • 4 Min Read

परछाईं

जिस गली से आगे जा रहा था
थोड़ा प्रकाश टिमटिमा रहा था
परछाईं भी आगे आने लगी थी
आकार अपना बढ़ाने लगी थी
कुछ दूर चल कर लुप्त हो जाती
पुनः निकल कर फिर आ जाती
सिलसिला यही चले जा रहा था
मेरे दिल को भी धड़का रहा था
मैंने रोक कर पूछा तब उसको
क्या हुआ क्यों डरा रही मुझको
परछाईं बोली फिर जब मुझसे
तेजी से नहीं चला जाता तुझसे
देख मैं आगे निकल चुकी अब
और तुम भी आगे बढ़ोगे कब
मैंने कहा तुम मेरी परछाईं हो
इसलिए मुझसे आगे आई हो
जब तक है ये बल्ब की रोशनी
तब तक आगे ही रहोगी दौड़ती
जैसे ही ये कभी भी बुझ जाएगा
तेरा आगे बढ़ना भी रुक जाएगा
रोशनी से ही तुम्हारा अस्तित्व है
मुझसे हो यही मेरा व्यक्तित्व है
परछाईं बिना कहे निकल चुकी थी
अपनी राह अब वो पकड़ चुकी थी
...................................................
देवेश दीक्षित
7982437710

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg