Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
थोड़ा और शहर - AJAY AMITABH SUMAN (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

थोड़ा और शहर

  • 167
  • 9 Min Read

ग्रामीण इलाकों के शहरीकरण के अपने फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी। जहाँ गाँवों में इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है, छोटी छोटी औद्योगिक इकाइयाँ बढ़ रही हैं, यातायात के बेहतर संसाधन उपलब्ध हो रहे हैं तो दूसरी ओर शहरीकरण के कारण ग्रामीण इलाको में जल की कमी, वायु प्रदुषण, ध्वनि प्रदूषण आदि सारे दोष जो कि शहरों में पाया जाता है , ग्रामीण इलाकों में भी पाया जाने लगा है , और मेरा गाँव भी इसका अपवाद नहीं रहा। शहरीकरण के परिणामों को रेखांकित करती हुई प्रस्तुत है मेरी इस कविता थोड़ा सा शहर।
=======
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर,
फ़िज़ा में बढ़ता धुँआ है
और थोड़ा सा जहर।
=======
हर गली हर नुक्कड़ पे
खड़खड़ आवाज है,
कभी शांति जो छाती थी
आज बनी ख्वाब है।
=======
जल शहरों की आफत
देहात का भी कहर,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
जो कुंओं से कूपों से
मटकी भर लाते थे,
जो खेतों में रोपनी के
वक्त गुनगुनाते थे।
=======
वो ही तोड़ रहे पत्थर
दिन रात सारे दोपहर,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
भूँजा सत्तू ना लिट्टी ना
चोखे की दुकान है,
पेप्सी कोला हीं मिलते
जब आते मेहमान हैं।
=======
मजदूर हो किसान हो
या कि हो खेतिहर ,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
आँगन की तुलसी अब
सुखी है काली है,
है उड़हुल में जाले ना
गमलों में लाली है।
=======
केला भी झुलसा सा
ईमली भी कटहर ,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
बच्चे सब छप छप कर
पोखर में गाँव,
खेतिहर के खेतों में
नचते थे पाँव।
=======
अब नदिया भी सुनी सी
पोखर भी नहर,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
विकास का असर क्या है
ये भी है जाना,
बिक गई मिट्टी बन
ईट ये पहचाना,
=======
पक्की हुई मड़ई
गायब हुए हैं खरहर ,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
फ़िज़ा में बढ़ता धुँआ है
और थोड़ा सा जहर,
मेरे गाँव में होने लगा है
शामिल थोड़ा शहर।
=======
अजय अमिताभ सुमन:
सर्वाधिकार सुरक्षित
========

city-ge5f1ce132_640_1654404105.png
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg