Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
अपने सपनो के लिए - Ayushi Dadheech (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

अपने सपनो के लिए

  • 133
  • 4 Min Read

अपने सपनों के लिए "
" अपने सपनो के लिए "
हार को कभी हार ना मानना तुम,

जीत को कभी जीत ना मानना तुम ,

अपने ऊपर विश्वास रखना तुम ,

कर दिखाओगे अपना सपना पूरा एक दिन तुम।

अपने सपनों के लिए------

जब चारो ओर तुम्हारा ही नाम गूंजेगा,

सब को तुम्हारे ऊपर फक्र होगा,

अपनो से अपना सा प्यार मिलेगा ,

चारों ओर तुम्हारी ही मेहनत का गुंज होगा।

अपने सपनों के लिए ------

तुम वो सब कुछ पा सकोगे एक दिन,

जो तुम पाना चाहते हो,

हर वो सपना जो तुम्हारी आखों में तैरता है,

एक दिन वो तुम्हारी मुस्कान बनेगा ।

अपने सपनों के लिए------

बस एक ही बात याद रखना तुम,

ज़िन्दगी की राह के राही हो तुम,

हस्ते - मुस्कराते हुए दुनिया का सामना करो तुम,

कर दिखाओगे अपना सपना पूरा एक दिन तुम,

अपने सपनों के लिए ----

Screenshot_20220302-195747_YourQuote_1646231328.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg