Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका - Prabha Issar (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका

  • 138
  • 5 Min Read

मायका
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
जिस मायके में मेरी किलकारियां कभी गूंजी थी।
जिस मायके में मेरे लिए कभी लोरिया गायी थी।
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका।
गूंजती हुई किलकारियां गूंजती हुई लोरिया आज भी मुझे पुकारती हैं।
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
अब तो लगता है खो सा गया मेरा मायका।
मां तेरे गुजरने के बाद तो बिखर सा गया मेरा मायका।
बाबुल भी मेरे अब तो बिखर से गये है।
जिस मायके में मां तेरी खुशबू कभी मिलती थी।
उस मायके में तो मां बाबुल की अब तो मजबूरी सी झलकती है
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
जीवन की यादों का सुनहरी सा मायका
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
जिस मायके में मां कभी हंसी गूंजती थी
उस मायके में तो मां अब ख़ामोशी सी बिखरी है
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
जिस मायके में मां कभी सुख दुःख की बातें करते थे
तेरे मेरे हिस्से में आये सुख दुःख बांटते थे
उस मायके में तो मां आज मातम सा छाया है
बाबुल भी अब तो बिखर से गये है मां तेरे जाने के बाद तो मायका भी मेरा बिखर सा गया है
मायका मेरा मायका हां हां मेरा मायका
__prabha Issar

1638202320.jpg
user-image
Muskan Sharma

Muskan Sharma 3 years ago

Heart touching lines ❤️

प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg
वक़्त बुरा लगना अब शुरू हो गया
1663935559293_1741149820.jpg