Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
क्योंकि मैं खास हूं - सोभित ठाकरे (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

क्योंकि मैं खास हूं

  • 148
  • 3 Min Read

समेटे रहती हूं मैं अपने में
निराशाओं के फूल
जो चुभते है
लेकिन अहसास कराते हैं
कि मैं कुछ खास हूं .....!
चाहे दूर हूं आशाओं की किरणों से
लेकिन संवेदना के पास हूं ....!
समेटे रहती हूं मैं अपने में
कुंठित करती यादों को
जो कराह उठती हैं
लेकिन स्वयं में टूटकर बिखरती नही हूं ...!
चाहे सन्ताप करती हूं
बीते वक्त की दहलीज पर बैठकर
लेकिन हौसलों की उड़ान से डरती नही हूं ...!

हाँ ....मैं कुछ अलग - अलग सी
कभी -कभी अचेत सी हूं
लेकिन फिर सजग और शालीनता से ओतप्रोत हूं ...!
क्योंकि मैं खास सी हूं ....!!

1637780690.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg