कविताअन्य
तुम्हारा बदलना
आजकल सब कुछ बदल गया है,
बदल गया है तुम्हारा वादा बदल
गया है, तुम्हारा हर अंदाज, बदल
गया है सब कुछ,
आजकल सब कुछ बदल गया है
बदल गया है, तुम्हारा मुझे देखने
का अंदाज,बदल गया है मेरी राह
देखना, बदल गया है मेरे बिना कहे
तुम्हारा सब समझ लेना,
आजकल सब कुछ बदल गया हैं
नही रहा तुम्हारी आँखों में मेरे लिए
वो प्यार, नही रही वो पहली वाली बात
नही रहा वो सब कुछ पहले की तरह ,
आजकल सब कुछ बदल गया है, बहुत
खलता है, तेरा बदलना आजकल सब
सब कुछ बदल गया है सब,