Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
प्रेम - एमके कागदाना (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

प्रेम

  • 195
  • 4 Min Read

प्रेम

उन नितांत अकेले पलों में
जब मैं होती हूँ अकेली
करती हूँ तुमसे बेइंतहा प्रेम
तुम्हारी देह से नहीं
तुम्हारी रूह से
क्योंकि तुम्हारा इश्क़
मेरी नस नस में
हलचल पैदा कर देता है
तुम्हें महसूस करना
फिर दिल का जोरों से धड़कना
करा जाता है
तुम्हारे होने का अहसास
महसूस होता है जैसे
तुम सहला रहे हो मुझे
बंद पलकों से महसूस करती हूँ
जरा सी पलक उघड़ी
और तुम नहीं होते हो
होता है तो सिर्फ प्रेम
आत्मिक प्रेम में डूबी
गर्म सांसों के टकराव का
अहसास सुखद लगता है
मुसलधार बारिश की तरह
लगा देते हो तुम
चुंबन की झड़ी
और निहाल हो जाती हूँ मैं
बस तुम बसे रहना
मेरी रूह में

एमके कागदाना
फतेहाबाद हरियाणा

Screenshot_2020-08-06-07-45-57-739_com.google.android.googlequicksearchbox~2_1596680197.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg