Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैं सामान नहीं - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

मैं सामान नहीं

  • 240
  • 4 Min Read

विषय:--कन्यादान
शीर्षक:-'मैं सामान नहीं'

*मैं कन्या हूँ, दान नहीं
एक जीती जागती
चलती फिरती
सजीव इंसान हूँ मैं
*दान में दी जाती हैं
वस्तुएँ व सामग्रियाँ
और कई चीज़े तो
अटाले में बेच दी जाती
*मेरा भी छोटा सा दिल है
कई आशाओं से भरा
मेरी अपनी इच्छाएँ हैं
आसमानों को छूने की
*मैं बछड़ी नहीं गाय की
कि खेलने की उम्र में
खूंटे से बाँध दी जाऊँ
मैं माँ की जाई बेटी हूँ
*कर्तव्यों की पोटली लिए
अनजाने पल्लू से बंधी
नहीं विदा होना मुझे
अधिकार भी चाहूँगी मैं
*जन्म से ही पराया माना
किसी की अमानत माना
मुझे अपना घर चाहिए
जहाँ रहूँ मैं महारानी सी
*बाबा,मेरा दान ना करना
ये विवाह की पावन वेदी है
कहीं बलि की वेदी ना बन जाए
मुझे मेरे घर विदा करना
सरला मेहता

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg