Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
रिश्ता प्यार का - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

रिश्ता प्यार का

  • 146
  • 3 Min Read

*रिश्ता प्यार का*

*एक रिश्ता अनजाना
फ़िर भी पहचाना सा
बंद आँखों में समाया
इक सपना अधूरा सा
*फ़ासले हैं दूरियाँ के
हैं कई मजबूरियाँ
रूहानी रिश्ता ये
सदियों पुराना सा
*ख़्वाबों ख़यालों में
तन्हा से लम्हों में
मिलते रहते हम
फ़िर भी तुम जाने से
*साँसों की खुशबू का
एहसास अनछुआ सा
बसता फ़िज़ाओं में
छुआ सा लगता है
*चाहे जाओ तुम रंगून
लगा ना पाऊँ टेलीफून
बिन कहे बिन सुने
हर घड़ीएहसास पाऊँ
*जमाना दरम्याँ हमारे
चलता रहा टेढ़ी कुचालें
रुहानी राहों पे फ़िर भी
पहरा कोई लगा न पाया
ये रिश्ता है प्यार का
जमानेवाले इसे इश्क़ कहते हैं
सरला

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg