Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
राधा किसी गुहार - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

राधा किसी गुहार

  • 189
  • 3 Min Read

राधा की गुहार

तू मेरा है कान्हा
परछाई बनके तेरी
गोकुल जा बस जाऊँ

मैं मुरली बन जाऊँ
तेरे ओठों पे रहके
किस्मत पर इठलाऊँ

तू रास रचैया है
सुध बुध भूलके मैं
तुझमें ही खो जाऊँ

तूने मुझे पहचाना
दीवानों में थी
मैं सबसे दीवानी

शब्दों का टोटा है
जिकर तेरा कान्हा
अश्कों से होता है

आहट है मौसम की
अब तू घर आजा
मैं तुझमें समा जाऊँ

बाहर तो हलचल है
तेरे नाम की मैं माला
निशदिन ही जपती हूँ

है सूनी सब गलियां
बहाने गोपियन के
इक झलक दिखा जाना

तू मथुरा मत जइयो
बिन तेरे कृश्णा
मेरा जीना अधूरा है

तू इतना प्यारा है
जब चाँद तुझे देखे
शरमा के वो छुप जाए
सरला

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg