Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
कविताएं और कविताएं - सोभित ठाकरे (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

कविताएं और कविताएं

  • 101
  • 6 Min Read

कविताएं और कविताएं
अन्तरह्र्दय के अनगिनत भावों को समेटे हुए
भाव जो सागर समान गहरे
नदियों समान चंचल
झरनों समान उत्साहित
पर्वत समान कठोर
फूलों समान कोमल
चाँदनी समान शीतल
धरती समान पवित्र
आकाश समान ऊँचे
उदासियों में मर्म छिपाए
खुशियों में पंछी समान चहचहाते
चिंतन में डूबे
जिम्मेदारियों को समझाते
बीते कल और आज के साथ आने वाले कल की आशाओं की ओर ताकते हुए
एकांत के पहलू में सुने जीवन मे
आकार प्रकार से परे
एक -एक क्षण में सौ -सौ बार जिया है
मैंने मेरी सँजोई कविताओं को
किंतु अपूर्ण से लगते हैं ये भावों के मोती
निराशाओं , तनावों और व्यथित ह्रदय
उसमें उपजे हर पल -पल द्रवित करते परिवर्तन
अंधेरों भरे रास्तों में
मुश्किलों से टकराते हुए
स्वयं में आत्मविश्वास भरकर
सही मायनों में
क्या मैंने जीवन को जिया है ??
हो सकता है
इन अपूर्ण भावों में
मैंने स्वयं को बार -बार असहाय और दीन पाया हो
पर आज मैं यह कह सकती हूँ इन कोरे पन्नों पर उकेरी गई
मेरी हर कविताओं ने मुझे गढ़ा है
नया रूप दिया है
सहारा अपना देकर मुझे
मेरी कुंठाओ से मुक्ति का पर्याय बन गई हैं
कविताएं और कविताएं....!!

1616270411.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
आग बरस रही है आसमान से
1663935559293_1717337018.jpg