Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
प्राण वायू श्याम है - मुकेश सिंघानिया (Sahitya Arpan)

कवितागजलगीत

प्राण वायू श्याम है

  • 252
  • 4 Min Read

212 1212 1212 1212
प्राण वायू श्याम है विचार सिर्फ श्याम है
नाम अनेक है मगर आधार सिर्फ श्याम है

श्याम के लिए गये थे धाम देखने लगे
धाम में पहुंच के सारे नाम देखने लगे

दान से हुए हैं क्या वे काम देखने लगे
श्याम को भुला के ताम झाम देखने लगे

भव्यता की भव्यता को भव्य सा प्रणाम है
भव्यता है तुच्छ सब प्रसार सिर्फ श्याम है
नाम अनेक है मगर आधार सिर्फ श्याम है

प्रेम के लिए तो पहले प्रेम का वरण करो
प्रेम की शरण रहो प्रेम को नमन करो

राह प्रेम की पकड़ के पग दो पग चलो कभी
प्रेम चाहिए अगर तो प्रेम का सृजन करो

रूप रंग है हजार भिन्न-भिन्न नाम है
मूल सबका प्रेम है प्रभार सिर्फ श्याम हैं
नाम अनेक है मगर आधार सिर्फ श्याम है

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg
मुझ से मुझ तक का फासला ना मुझसे तय हुआ
20220906_194217_1731986379.jpg