Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मिल गई मुझे शामदानी - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

मिल गई मुझे शामदानी

  • 160
  • 5 Min Read

मिल गई मुझे शादमानी

हर तरफ था घुप अँधेरा
नाशाद थी जिंदगानी
बदरंग थी मेरी चदरिया
कोरे काग़ज़ की कहानी
वास्ता तुझसे हुआ है
हांसिल हुई मंज़िल सुहानी
तू मिली जबसे मुझे
मिल गई मुझे शादमानी

भटकता राही था मैं
ना कोई मेरी निशानी
बरसता आँखों से पानी
खाली थी मेरी सुरमेदानी
दोस्ती जब से हुई है
तेरे मेरे दरमियानी
तू मिला जब से मुझे
मिल गई मुझे शादमानी

थे बहोत हमराज़ मेरे
की नहीं मेरी कद्रदानी
मतलब परस्ती भीड़ में
बात न कोई मेरी मानी
एक ही दस्तक पे मेरी
पेश कर दी मेज़बानी
तू मिला जब से मझे
मिल गई मुझे शादमानी

मैं था इक कंगला भिखारी
ना मिला कोई महादानी
ठोकरे दर दर की खाई
ना मिला कोई महादानी
बस तेरा दीदार करके
हो गई मेरी आमदानी
मिल गई मुझे शामदानी

काली अमावस रात में
पूनम कभी थी वीरानी
तारों की बारात उतरी
पूरी हुई हसरत पुरानी
जमीं पर है चाँद उतरा
चाँदनी पसरी रूहानी
तू मिला जब से मुझे
मिल गई मुझे शादमानी

जब दिली अल्फ़ाज़ मेरे
हो गए थे आसमानी
कलम से रिश्ता हुआ जब
हुई ख़ुदा की महरबानी
गम भी रुख़्सत हो गए हैं
दुनिया हुई है पानी पानी
तू मिला जब से मुझे
हो गई मुझे शादमानी
सरला मेहता

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हा हैं 'बशर' हम अकेले
1663935559293_1726911932.jpg