Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
एक घने पेड़ की छांव - Seeta Tiwari (Sahitya Arpan)

कवितालयबद्ध कविता

एक घने पेड़ की छांव

  • 216
  • 4 Min Read

एक टूटे से घर में था प्रेम का बसेरा
मिट्टी के आंगन में था खुशियों का डेरा
लहराता था नीम का पेड़ जहां
उसी की छांव में हम बैठते थे वहां
पास ही खड़ी होती थी एक साइकिल
ढूंढते थे उसपर पिताजी का नाम है कहां
बरसो पुरानी उस साईकिल से लगाव था इतना
कोई छू ले अगर उसको पड़ता था रोना
उसी पर बैठकर घूमा करते गांव गांव
तपती दोपहर में रुककर ढूंढते
किसी घने से पेड़ की छांव
साईकिल थी या रामप्यारी
सवारी उसकी सबसे न्यारी
हर घर की थी शोभा सारी
कच्चे घर,कच्चा आंगन और आंगन में
एक साईकिल प्यारी
वो ही थी तब शान की सवारी
वक्त बदला ,शहरीकरण में लोग भूले अपना गांव
गांव में बैठे लोगो का जमघट और एक घने पेड़ की छांव
पेड़ों पा बैठे पंछियों का कलरव और कौवे की कांव कांव
बहुत याद आता है वह छोटा सा गांव
वो आंगन मै खड़े नीम के पेड़ की छांव#maithili

IMG20191011151233_1613619007.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg