Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
बस छोटी सी दरकार - Sarla Mehta (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

बस छोटी सी दरकार

  • 169
  • 3 Min Read

बस छोटी सी दरकार*

*मानवता के पुजारी हमारे भारत देश में
करते नहीं कभी इन बुजुर्गों पर अत्याचार
*सरकार व कई सामाजिक संस्थाएँ देश की
करते रहते हैं सदा रैनबसेरों का माक़ूल इंतज़ाम
*फ़िर क्यूँ लावारिस भिक्षुकों पर अत्याचार?
ट्रकों में जानवरों सा भर कर फेंक दिया जाता है
*अटाले से सामान सहित यूँ सड़कों पर
जो स्वयं चलने फिरने में भी हैं असमर्थ
*बिना किसी सहारे के ढो रहे हैं ज़िन्दगी
फ़िर सहानुभूति जताने ठूस देते रैनबसेरों में
*क्या हरे भरे देश में नहीं है कोई ठोर इनका
छत, तन पर वसन व बस दो जून रोटी
की छोटी सी दरकार इन्हें जीने के लिए
सरला मेहता

logo.jpeg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
मुझ से मुझ तक का फासला ना मुझसे तय हुआ
20220906_194217_1731986379.jpg