Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
अमर शहीद - arun kumar (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

अमर शहीद

  • 244
  • 4 Min Read

नमन साहित्य अर्पण एक पहल-अंतरराष्ट्रीय
प्रतियोगी आयोजनः(एक दीया शहीदों के नाम)
विधाःपद्म(छंदमुक्त)
दि०-27/01/२०२१
*****************
वीर-प्रसूता देवभूमि के,
अमर शहीद महान,
उऋण हो पायेगा राष्ट्र कहाँ,
मर मिटे देश की आन।

वीरोचित रक्त प्रवाहित,
बही ऊर्जा धमनी अंतर्गत,
अंतस के प्रति स्पंदन में,
मात्र देश की बान-शान।

जीवन, प्राण सकल आहुत,
निर्वहन सुरक्षा का अतिभार,
कर्तव्य-परायणता मिसाल,
शुचि देशप्रेम व्यवहार।

देशभक्ति संचारित प्रति रोम,
शक्ति समाहित स्वाँसों में,
सीमा पर प्रहरी सजग चारु,
तुम रहे अडिग हिमालय से।

द्मुतिमान रहो आकाश-दीपवत,
नीलग्रह के चारु वलय में,
राष्ट्र भुला पायेगा कैसे,
अंतर्तम शुचि हृदय निलय से।

--मौलिक एवं स्वरचित--
(अरुण कुमार)
लखनऊ(उ.प्र.)

inbound265355372445988021_1611730875.jpg
user-image
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
तन्हाई
logo.jpeg
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg