Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
नारी को प्रणाम है - Neha Tripathi (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

नारी को प्रणाम है

  • 163
  • 4 Min Read

नारी को प्रणाम है


वो करती जगत कल्याण है
रखती सबका ख्याल है
फिर क्यों नारी को
मानते अभिशाप है
नारी से तो चलती जीवन की पतवार है
नही लटकती घरों पर दुख की तलवार है
करती सभी का सम्मान है
नारी ही हर घर का अभिमान है
इस सृष्टि का आधार है
खुद मैं पूरा संसार है
खेल खिलौने में बसे उसके प्राण है
बाहर की दुनिया से अभी वो अनजान है
लेकिन उस नारी की तलवार में
अभी भी चढ़ी धार है
अभी भी वही हुंकार है
दुष्टों का करती वो संहार है
वो नारी खुद ही कालिका का अवतार है
जगत के कल्याण के लिए वो त्याग भी देती प्राण है
बोले ये समाज के लोग नारी तो महज एक
घर सजाने का सामान है
वह नारी करती संघर्ष तमाम है
कभी तो समाज में उसका भी बढ़ेगा मान
जिसकी कोशिश करती रहती है वह तमाम
ऐसी नारी शक्ति को मेरा बारम्बार प्रणाम

नाम-नेहा त्रिपाठी
स्थान-दिल्ली
स्वचरित एवम मौलिक

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg