कविताअतुकांत कविता
हिंदी से हम हिदुस्तानी
इस मुई अंग्रेजी ने तो किया
मातृ-देशभाषा का कबाड़ा
बेनियम अपवादों में उलझाया
सच हमें कहीं का ना छोड़ा
अंकल आंटी का बड़ा झमेला
वी व डब्ल्यू का गड़बड़झाला
दादा-नाना,चाचा-मामा,भुआ
सबको दिया प्रथक से सम्मान
बी यू टी बट, पी यू टी पुट से
सच बेहतर हमारे किंतु परंतु
सी व के से क,सी एच से क
भ्रमित बेचारे नन्हें नौनिहाल
शी, ही हेज़,वी व दे हेव ठीक
पर आय व यू हेव की गुत्थी?
हिंदी में तेरे मेरे हमारे तुम्हारे
सबके पास-सीधा सा सवाल
निमोनिया शुरू होता है पी से
सी एच से च और एच से है ह
हिंदी में व्यंजनों से जोड़ो स्वर
और बनालो शब्दों से वाक्य
संज्ञा से लेकर सम्बोधन तक
कारक संधि अलंकार समास
गद्य पद्य की ये सकल विधाएं
पूर्ण करते साहित्य का भंडार
स्वीकारें लेखन वाचन में हिंदी
हो शुद्ध वर्तनी और उच्चारण
प्रचार प्रसार अपनी हिंदी का
तब ही बनेंगे भाई व बहनों
हिंदी से हम हिंदुस्तानी
सरला मेहता