Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
अकेली बेंच - Shobha Goyal (Sahitya Arpan)

कविताअतुकांत कविता

अकेली बेंच

  • 156
  • 4 Min Read

बूंद बूंद बरसती रही
नीर भरी बदली
पार्क में भीगती रही
एक अकेली बेंच

घन घटा को रोककर
करने लगी मन की बात
सदाओं से ‌यूं कह दो
भीगती क्यूं हो‌ हर‌ बार

संग बूंदों को लेकर
इतनी मचलती है क्यों
हंसकर बोली वह
नही समझोगी तुम
जज़्बातों की‌ यह‌ राह

पास खड़ा था द्रुम
खुद में था गुमसुम
भीगे थे सब पात पात
भीगी सी हर शाख

हाथ हिलाकर पकड़ा अम्बुद
क्यों बिखर रहा है बूंद बूंद
क्या उजड़ा है या बिगडा तेरा
जो तू इतना तेज दहाड़ा
जग को यूं क्यूं भरमाता

बरस बरस कर वह बोला
बूंदों संग छूटा मेरा साथ
सूना हूआ मन का आंगन
न बचा अब मेरा कुछ भी
सब कुछ मै खुद से हारा

मन की पीडा बहती रही
विरह वेदना भीगती रही
रीता सा जो‌ मन‌ था मेरा
वो तरबतर हुआ गहरा

शोभा गोयल
जयपुर

logo.jpeg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg