कविताअन्य
जो दिन हमारे लिए सही होगा उसे जय जयकार करों
जो वक्त हमने खुशियाँ बांटकर बिताया हो उसे जय जयकार करों
दुख और उदासी एक तरह का बीमार है
उसे पालात्कार जिओ गे तो आप का जय जयकार होगा
समयका कदर किया करो
समय आप को मंजिल दिलागा
फिर लोगों के मुँह से जय जयकार सुनाईडेगा
किसी के बातों मे मत आया करों
आप के अंदाज पे चलोगे तो आप
का जय जयकार होगा