Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
मैं श्रमिक हूँ - Alok Mishra (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

मैं श्रमिक हूँ

  • 15
  • 5 Min Read

मैं मजदूर हूँ


क्या गाँव क्या नगर घूमा हूँ काम की तलाश में l
हर कदम मेरा बढ़ा है अपने देश के विकास में l
नजरअंदाज हमने किया निज की भूंख और प्यास को l
मगर हमने तजा कभी न काम की तलाश को l
जितने नमूने स्थापत्यकला के सबको हमने बनाया है l
बदले में थोड़ी मजदूरी या फिर बेगारी पाया है l
ताज महल या लालकिला हो बनाने में सहे मौसम के सितम l
बाधाएं चाहे जितनी भी आयी हों फिर भी पकड के रखा साहस का दामन l
तंगी में हम जिये मगर भारत माँ को दिये कई विलक्षण लाल l
जो सपने मेरे साकार किये गढ़ रहे नये आयाम और कर रहे कमाल l
सीना गर्व से चौड़ा मेरा मन हर्षित हो हो कर हो रहा निहाल l
जीवन का बस एक मंत्र जो अबतक मैंने जाना है l
जबतक साहस साथ निभाए हाथ पाँव चलाते जाना है l
संसद के गलियारों से बड़ा ही गहरा नाता है l
फिर भी मेरी दीन दशा को कोई देख नहीं पाता है l
एक गुजारिश मेरी है श्रम को उचित सम्मान मिले l
हर श्रमिक खुशहाल रहे चेहरे पर मुस्कान खिले l
श्रमिक कल्याणार्थ सरकार जब जब योजना लाई है ल
हो कृतघ्न मजदूर समाज ने अर्पित की बधाई है l
जय श्रम जय श्रमिक 🙏🙏🙏🙏🙏

Alok mishra

17383955099476552067220477904046_1738395571.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg