Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
म्हारो प्यारो गाँव - Alok Mishra (Sahitya Arpan)

कविताअन्य

म्हारो प्यारो गाँव

  • 32
  • 3 Min Read

सारो जग से प्यारो लागो
मुझको म्हारो गांव ।
आपड़ो हर सांस में बसता
म्हारो प्यारो आपडो गांव ।
इसके कण कण में समायो
अपने पन की मिसिरी ।
इससे जुड़ी हैं अपनी यादें
जो भूले से ना बिसरी ।
मेरे अपने मनमंदिर में
गांव की मूरत बसती है ।
लोग यहां अलमस्त हैं रहते
यहां हर कोने में मस्ती बसती है ।
मेरा मेरे गांव से बड़ा ही निर्मल नाता है ।
इस गांव में सबको मिल जुल के रहना आता है ।
एक तरफ पछुआ पवन
दूसरी तरफ पेड़ो की शीतल छांव है
मेरे मन मंदिर में बसता
हर पलमेरा गांव है
सारों जग से प्यारो लागो
मुझको लागो प्यारो म्हारो आपडो गांव ।

17275377135914855926707196082298_1727537903.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
दादी की परी
IMG_20191211_201333_1597932915.JPG
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
चालाकचतुर बावलागेला आदमी
1663984935016_1738474951.jpg