कविताअन्य
हिंदी दिवस
......................................
14सितबर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है l
इस तिथि का हमारी मातृ भाषा से बड़ा ही गहरा नाता है ll
संविधान सभा ने 14सितम्बर 1949को हिंदी को राष्ट्र भाषा अंगीकार किया l
समूचे भारत ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा स्वीकार किया ll
14सितम्बर 1953को लोगों ने पहला हिंदी दिवस मनाया था l
कालेलकर, द्विवेदी सेठ गोबिंददास और राजेंद्र सिंह का प्रयास रङ्ग लाया था ll
तब से प्रतिवर्ष हम 14-09को हिंदी दिवस मनाते आये हैं l
तमाम झंझवातों से जूझती हिंदी को इस मुकाम तक लाये हैं ll
हिंदी दिवस लक्ष्य हिंदी को समृद्ध बनाना था l
मातृभाषा को देश विदेश और जन -जन मे पहुँचाना था ll
हिंदी दिवस के महत्त्व को हम जन -जन में पहुंचाएंगे l
हिंदी पारम्परिक ज्ञान से कृतिम बुद्धिमत्ता की परिकल्पना को साकार बनाएंगे ll
(आलोक मिश्र )