Help Videos
About Us
Terms and Condition
Privacy Policy
ग़ज़ल - Alok Mishra (Sahitya Arpan)

कवितागजल

ग़ज़ल

  • 6
  • 5 Min Read

*** GHAZAL ***--

वक़्त के बदलाव में क्या से क्या हो गये हम l
हुज़ूम ए दुनियाँ में न जाने कहाँ खो गये हम l
वो खूबियां हमारी जिन पर हमें नाज था l
वो बिंदास लम्हा जब बिना ताज सरताज था l
उमर छोटी थी पर जज्बा बड़ा था l
लोगों के सुख -दुःख में हरदम खड़ा था l
ये चलते चलते न जाने कहाँ खो गया ल
वक्त के बदलाव में क्या से क्या हो गया l
हुज़ूम ए दुनियाँ में इन्सान न जाने कहाँ खो गया l
मन कि मर्जी के मालिक हुआ करते थे हम l
पाबन्दिया बाँध पाएं कहाँ उनमे दम l
रोजी -रोटी तो जरिया था जुड़ने का मगर,
उसके खातिर अपनों से ही जुदा हो गये हम l
वक़्त चाहने से भी हमारे लौट के अब नहीं आएगा l
हर गुजरता लम्हा दूर हमसे चला जायेगा l
जिंदगी रफ्त -रफ्ता गुजरती गयी l
ख्वाहिशें भी हमारी जरुरत दर जरुरत बदलती गयीं l
जिंदगी में कुछ हमने पाया तो कुछ खो गया l
वक़्त के बदलाव में क्या से क्या हो गये हम l
हुज़ूम ए दुनियाँ में न जानें कहाँ खो गये हम l


(आलोक मिश्र )

17269313754247388333392765359181_1726931555.jpg
user-image
प्रपोजल
image-20150525-32548-gh8cjz_1599421114.jpg
वो चांद आज आना
IMG-20190417-WA0013jpg.0_1604581102.jpg
माँ
IMG_20201102_190343_1604679424.jpg
तन्हाई
logo.jpeg