कवितालयबद्ध कविता
आओ समाज के विकास के परिधान का ज्ञान करें हम।
अपने अच्छे भविष्य के लिए खुद ही जिम्मेवार बनें हम।
लोकतंत्र में रहकर, थोड़ा लोकतंत्र का साझेदार बनें हम।
किसी के लिए नहीं,लेकिन खुदपर ही अहसान करें हम।
इस लोकतंत्र में योगदान करें हम, आओ, मतदान करें हम।।
मतदान करके, अपने संविधान का मान करें हम।
आओ, हमारे मतदान के ताकत का अहसास करें हम।
"हमारे द्वारा और हमारे लिए", इस त्योहार का अनुष्ठान करें हम।
इस दीवाने-आम में, दीवाने-खास बन,अपना अहकाम बनें हम।
इस लोकतंत्र में योगदान करें हम, आओ, मतदान करें हम।।
For general election 2024